Just for Testing
विदेश

अमेरिका के 15 राज्यों में हिंदुओं के लिए बनेंगे श्मशान घाट

न्यूयॉर्क । अमेरिका के 15 राज्यों में हिंदुओं के लिए अलग से श्मशान घाट बनाने की सहमति बन चुकी है। कोयना न्यू जर्सी विधानसभा ने विधेयक 4216 के पक्ष में अनुमति जारी की है।इस विधेयक के पास हो जाने के बाद राज्य में स्वतंत्र शवदाह ग्रहों की अनुमति मिल जाएगी।
अभी अमेरिका में शवदाह ग्रह केवल कब्रिस्तान तक सीमित है। यह सभी कब्रिस्तान ईसाई समुदाय से जुड़े हुए हैं। हिंदुओं के लिए अभी जो श्मशान घाट हैं। उसमें हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार अंत्येष्टि नहीं हो पाती है।
न्यू जर्सी में सबसे ज्यादा हिंदू रहते हैं। डेमोक्रेटिक सरकार विधेयक पास करने जा रही है।जिसमें हर पार्टी का सहयोग है। अभी अमेरिका में लकड़ी से खुले में अग्नि संस्कार नहीं किया जा सकता है। अब पृथक व्यवस्था हो जाएगी। अमेरिका में अब अग्नि से भी दाह संस्कार किया जा सकेगा। हिंदू समुदाय को अब विभिन्न राज्यों में समुदाय ग्रह के लिए जमीन मिल गई है।जल्द ही श्मशान घाट 15 राज्यों में खुद हिंदुओं के होंगे।

Related Articles

Back to top button