राज्य

परिवहन विभाग ने जारी किया आदेश, DTC बसों और डिपो से हटेंगे केजरीवाल के पोस्टर

दिल्ली परिवहन विभाग ने एक आदेश जारी कर दिल्ली की DTC की बसों और डिपो से सभी राजनीतिक पोस्टर हटाने का आदेश दिया है. इस आदेश के बाद अब दिल्ली की DTC बसों से दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के पोस्टर हट जाएंगे. दरअसल, दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन की बसों और तमाम डिपो में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ-साथ पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तस्वीर लगी हुई है. अरविंद केजरीवाल 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं.

सभी राजनीतिक पोस्टर, केजरीवाल का नाम नहीं
ऐसे में परिवहन विभाग की तरफ से यह पत्र सामने आया है जहां पर यह तस्वीर हटाने का आदेश दिया गया है. ये पोस्टर अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते हुए लगी थी अब इन्हें हटाने का आदेश दिया गया है. हालांकि, 27 सितंबर को जारी इस आदेश में अरविंद केजरीवाल का नाम नहीं लिखा है. केवल यह लिखा है कि सभी पॉलिटिकल पोस्टर हटाएं जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button