Just for Testing
मध्यप्रदेशराज्य

रेप की शिकायत करने वाली इंग्लिश टीचर ने छात्र से ढाई लाख रुपए वसूले, पुलिस ने चैटिंग डिलीट की

इंदौर ।   इंदौर में बी फार्मा के एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया और उसके पिता ने इंग्लिश टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। टीचर ने स्टूडेंट पर रेप की शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद स्टूडेंट ने फांसी लगा ली। पिता ने टीचर के साथ पुलिस पर भी 45 हजार रुपए लेकर बेटे को छोड़ने का आरोप लगाया है। इंदौर के गौरव हाड़ा ने बुधवार को सुसाइड कर लिया था। गुरुवार को गौरव के पिता राजू हाड़ा और परिवार के चार सदस्य भागीरथपुरा चौकी पर बयान देने पहुंचे। गौरव के पिता ने बताया कि एक सप्ताह पहले बेटे को जब मैंने रुपए निकालते पकड़ा था तब उसने रोते हुए पूरी बात बताई थी। टीचर उसे ब्लैकमेल कर रही थी और ढाई लाख रुपए ले चुकी थी। इकलौता बेटा होने के चलते हम उसे कोई कमी नहीं रखते थे। जब हमें टीचर की ब्लैकमेलिंग का पता चला तो हमने मामले को सुलझाने की कोशिश भी की।

हमारे बेटे का फायदा उठाया

पिता ने कहा टीचर ने हमारे बेटे का बहुत फायदा उठाया। जब बेटे ने उसेस बात बंद की तो वह अपनी मां के साथ हमारे घर आई। वहां हमने उसे कहा कि बेटे ने जो भी पैसे दिए हैं उसे वापस करो। इस पर उसने कहा कि उसने बेटे पर बहुत पैसे खर्च किए हैं और उसे वह वापस चाहिए नहीं तो वह महिला थाने में रेप की शिकायत करेगी। हमने उसे और उसकी मां दोनों को समझाया लेकिन वे नहीं मानीं। हमारे घर से वह सीधे महिला थाने गई और वहां शिकायत की। इसके बाद हमने महिला थाने में गौरव का मोबाइल दिखाया तो एसआई ने मोबाइल छीन लिया और डेटा डिलीट कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हमसे 45 हजार रुपए लिए और फिर हमारे बेटे को छोड़ा। 

Related Articles

Back to top button