Just for Testing
मध्यप्रदेशराज्य

पशुपालन राज्य मंत्री पटेल ने केन्द्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह से की मुलाकात

भोपाल : पशुपालन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय पशुपालन, डेयरी एवं मत्स्य पालन मंत्री राजीव रंजन सिंह से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय मंत्री सिंह को प्रदेश के राज्य पशु चिकित्सालय, जिला पशु चिकित्सालय एवं विकासखण्ड स्तरीय पशु चिकित्सालयों के उन्नयन सहित अन्य प्रस्ताव सौंपे। उन्होंने केन्द्रीय पशुपालन राज्य मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल से भी मुलाकात की। मंत्रीगणों ने आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

पशुपालन मंत्री पटेल ने केन्द्रीय मंत्री से प्रदेश में संचालित चलित पशु चिकित्सा योजना (1962) को और अधिक प्रभावी और लोक कल्याणकारी बनाने के लिये इसके संचालन के लिये 406 अतिरिक्त वाहनों की स्वीकृति हेतु मांग की। उन्होंने विभागीय केन्द्र प्रवर्तित पशु संगणना 2024 तथा अन्य ऑनलाईन प्रविष्टियाँ सुविधाजनक किये जाने के लिये मैदानी अमले को टेबलेट प्रदाय की भी मांग की। मिनौरा (टीकमगढ़) फार्म की भूमि सुरक्षा के लिये बाउंड्रीवाल निर्माण का भी प्रस्ताव दिया।

Related Articles

Back to top button