Just for Testing
राज्य

झारखंड में फिर होने वाला है कोई बड़ा सियासी उलटफेर!

रांची । झारखंड के सियासी गलियारे से जो तस्वीरें सामने आ रही हैं, उसके मुताबिक राज्य में जल्द ही कोई बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिल सकता है! यानि कल तक जहां चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम के बीजेपी में जाने की बात चल रही थी! वहीं अब लोबिन हेम्ब्रम और चंपाई सोरेन की मुलाकात भी हो गयी है। ‎जिसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। सियासी गलियारे में इस बात को लेकर चर्चा है कि क्या चंपाई सोरेन हेमंत सोरेन से अलग होकर बीजेपी का दामन थामेंगे? बता दें झारखंड मुक्ति मोर्चा ने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी के खिलाफ काम करने वाले लोबिन हेम्ब्रम को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी में शामिल होने की चर्चाओं पर अब हामी भी भर दी है। वहीं बीजेपी में जाने को लेकर हामी भरने के बाद कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपाई सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल दोनों नेता अपने क्षेत्र से वापस राजधानी रांची पहुंचे हैं। इधर मुलाकात करने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि भाजपा में जाने की कोई खबरों पर कोई बात नहीं हुई है। यह मुलाकात ऐसे ही थी और यह औपचारिक थी। हालांकि भाजपा में जाने की खबरों को चम्पई सोरेंन नकार भी नही रहे हैं। इधर मुलाकात के बाद लोबिन हेम्ब्रम तबीयत खराब होने का हवाला देकर कुछ भी कहने से मना कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button