Just for Testing
छत्तीसगढ़राज्य

एलटीटी एवं सांतरागाछी के मध्य दीपावली व छठ पूजा स्पेशल ट्रेन की सुविधा

बिलासपुर
रेलवे प्रशासन द्वारा दीपावली एवं छठ पूजा के दौरान यात्रियो की बेहतर यात्रा सुविधा हेतु एलटीटी एवं सांतरागाछी के मध्य पूजा स्पेशल गाड़ी का परिचालन 02 फेरों के लिए किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01107 एलटीटी-सांतरागाछी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को एलटीटी से 29 अक्टूम्बर एवं 5 नवंबर  को तथा गाड़ी संख्या 01108 सांतरागाछी-एलटीटी पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को सांतरागाछी से  31 अक्टूम्बर एवं 07 नवंबर  को चलेगी। इस पूजा स्पेशल गाड़ी में 15 एसी थ्री, 03 एसी टू, 01 एसी प्रथम, 02 जनरेटर कार , 01 पेंट्रीकार सहित कुल 22 एलएचबी कोचों की सुविधा रहेगी।

Related Articles

Back to top button