Just for Testing
राज्य

दिल्ली चुनाव में बीजेपी की हार तय: संजय सिंह

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी  नेता व सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर से भाजपा पर निशाना साधा है। संजय सिंह ने कहा कि इस देश में जो लोग आर्थिक और सामाजिक रूप से पिछड़े हैं, उन्हें आरक्षण मिला है। आरक्षण खत्म करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी  की हार तय है। अब बीजेपी को तय करना है कि उन्हें दिल्ली में आज हारना है या चार महीने बाद हारना है। फरीदाबाद जिले में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई, आरोपियों ने खुद को गौरक्षक बताया था। इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के (आप) राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के संरक्षण में गौ रक्षा के नाम पर मानवता की हत्याएं हुई हैं। उन्होंने कहा कि पीएम इस पर जवाब दें। संजय सिंह ने कहा कि देश में गौ रक्षा के नाम पर आतंक फैलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री और बीजेपी ऐसे मामलों पर खामोश रहती है। फरीदाबाद में 12वीं के छात्र आर्यन मिश्रा को गौ रक्षकों ने 30 किलोमीटर कार से पीछाकर करके गोली मारी थी।

Related Articles

Back to top button