Just for Testing
मध्यप्रदेशराज्य

मंत्री कुशवाह ने एम.पी एग्रो के अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया

भोपाल : उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने मध्यप्रदेश स्टेट एग्रो इण्ड्रस्ट्रीज डेव्लपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष पद का कार्यभार पंचानन भवन स्थित मुख्यालय में ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रबंध संचालक दीलिप कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री कुशवाह ने कहा कि एम.पी. एग्रो को प्रदेश का सर्वाधिक लाभ कमाने वाले कार्पोरेशन के रूप में विकसित किया जाएगा, इसके लिये सभी लोग समन्वित प्रयास करेंगे। उन्होंने स्टाफ की कमी दूर करने के लिय शीघ्र पदों की भर्ती प्रक्रिया प्रारंभ कराने के निर्देश प्रबंध संचालक को दिये। उन्होंने कहा कि एम.पी. एग्रो के फार्म हाउस के सुद्दढ़ीकरण की कार्ययोजना तैयार की जाये, विशेष कर नर्मदापुरम जिले में स्थित बावई फार्म हाउस में अमरूद और नीबू के पौधे रोपे जाने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Back to top button