Just for Testing
मध्यप्रदेशराज्य

वीआईपी रोड पहुंचा युवक, वाहन खड़ा कर तालाब में लगा दी छलांग

काम पर जाने का कहकर निकला था घर से, खुदकुशी का कारण अज्ञात

भोपाल। राजधानी के तलैया थाना इलाके में स्थित वीआईपी रोड पर पहुचें युवक ने बड़ी झील में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कायम कर कारणो की जॉच शुरु कर दी है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अुनसार अशोक गार्डन में स्थित सुभाष कॉलोनी में रहने वाला मोहम्मद साद पुत्र मोहम्मद इलियास (20) एक बाइक शोरूम में नौकरी करता था। उसके माता-पिता का पूर्व में देहांत हो चुका है। अपने बड़े पिता के साथ रहने वाला साद रोजाना की तरह सुबह नौकरी पर जाने का कहकर निकला था। लेकिन शोरूम न जाते हुए वह वीआईपी रोड पर तालाब किनारे स्थित राजा भोज प्रतिमा के पास पहुंचा और अपना वाहन सड़क किनारे खड़ा करने के बाद तालाब में छलांग लगा दी। सूचना मिलते ही तलैया पुलिस और गोताखोरो की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में सर्चिंग शुरु की। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार गोताखोरो ने युवक का शव पानी से बाहर निकाल लिया। सूचना मिलने पर पहुंचे परिवार वालो ने पुलिस को बताया कि मृतक साद अविवाहित था, और उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जॉच टीम का कहना है कि आगे की जॉच में मृतक के परिवार वालो सहित उसके साथी कर्मचारियो के बयान दर्ज किये जाने के बाद ही आत्महत्या का कारण साफ हो सकेगा।
 

Related Articles

Back to top button