रुड़की में विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक चैंपियन के बीच बवाल, गोलीबारी में तीन घायल, पुलिस जांच जारी
उत्तराखंड के रुड़की में खानपुर विधायक उमेश कुमार के ऑफिस पर हमला हुआ है. यह हमला पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन ने किया है. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.दरअसल यह पूरा मामला है क्या इस तरह से समझिए…. दरअसल पूर्व विधायक कुंवर प्रवण सिंह चैंपियन और निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के बीच शनिवार को शोशल मीडिया पर आपस में झगड़ा हुआ ओर ये झगड़ा सोशल मीडिया से उतर कर सड़क पर आ गया ओर देर रात (शनिवार) को ही वर्तमान विधायक उमेश कुमार अपने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक चैंपियन के कैंप कार्यालय लंढौरा महल पहुंच गए थे. उन्होंने चैंपियन को ललकारा था.इसके जवाब में चैंपियन ने रविवार को उनके कार्यालय पहुंच कर बवाल काटा और जमकर गोलीबारी की।

बताया जा रहा है कि इस घटना में विधायक उमेश कुमार के तीन समर्थकों को चोटें आईं हैं.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.प्राप्त जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं के बीच हिंसक टकराव के मामले में उत्तराखंड पुलिस ने कड़ा रुख अपनाया है। रुड़की के एसएसपी ने दोनों नेताओं की पिस्टल का लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए हैं।हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि मामले में चैंपियन को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चैंपियन की ओर से मिली तहरीर के आधार पर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उन्हें और उनके समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है।
यही नहीं दोनों ही पक्षों के असलहों के लाइसेंस को सस्पेंड करने की सिफारिश जिलाधिकारी से की गई है। पुलिस ने उन्हें दी गई सुरक्षा पर पुन:विचार करने की अपील की है। मामले की जांच जारी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा।
उधर, पुलिस हिरासत में पूर्व विधायक चैंपियन ने कहा कि उनके साथ अन्याय हुआ है। शुरुआत विधायक उमेश कुमार ने की। उन्होंने मेरे घर आकर दुर्व्यवहार किया। मैंने जवाब दिया तो पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी कुंवरानी देवयानी ने दावा किया कि उमेश कुमार ने उनके घर आ कर गालियां दी जिसके बारे में उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब सुनवाई नहीं की तब मेरे पति यह कदम उठाया।