Just for Testing
छत्तीसगढ़राज्य

नारायणपुर में सुरक्षा बल को फिर मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में विस्‍फोटक सामग्री बरामद

 छत्‍तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्‍सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सुरक्षा बल को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बल ने कावानार के जंगलों में विस्‍फोटक सामग्री के साथ अन्‍य सामान बरामद किया। नक्‍सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर यह सामग्री रखा था। दरअसल, नारायणपुर जिले में लगातार नक्‍सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत डीआरजी एवं 45वीं वाहिनी आइटीबीपी की संयुक्त टीम बुधवार को एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम कावानार-तोयमेटा की ओर रवाना हुई थी। सुरक्षा बल जैसे ही कावानार के जंगलों में पहुंची तो वहां सोलर प्लेट के बैटरी रखने के लिए बने रूम में बड़ी मात्रा में विस्‍फोट सामग्री मिला। नक्सलियों ने विस्‍फोटक सामग्री का उपयोग सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से एकत्रित कर रखा था जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर नक्सलियों के मंसूबों को विफल कर दिया। सुरक्षा बल को 11 नग कूकर, 2 प्लास्टिक ड्रम, 1 नग स्टील ड्रम, बिजली वायर, फटाका, डेटोनेटर, कोडेक्स वायर, बैटरी सेल, इनवर्टर, बर्तन, नक्सली बैनर एवं भारी मात्रा में अन्य नक्सली दैनिक सामग्री मिला।

Related Articles

Back to top button