शंकरन नायर ने अंग्रेजी सरकार को कोर्ट के कठघरे में किया खड़ा
पीएम मोदी ने आगे बताया कि शंकरन नायर केरल के थे, घटना पंजाब की थी. लेकिन उन्होंने अपने दम पर अंग्रेजों से लड़े. जिस अंग्रेजी सरकार का सूरज अभी अस्त नहीं होता था, उस सरकार को शंकरन नायर जी ने कोर्ट के कठघरे में खड़ा कर दिया. साथियों, यह सिर्फ मानवता के साथ खड़े होने का ही केवल मामला नहीं है. यह एक भारत, श्रेष्ठ भारत का एक उदाहरण है. कैसे केरल का एक व्यक्ति पंजाब की एक घटना के लिए अंग्रेजी सरकार से टकरा गया. यही स्पिरिट हमारी आजादी की लड़ाई की प्रेरणा है.
बच्चे-बच्चे को जानना चाहिए शंकरन नायर के योगदान की कहानीः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, हमें केरल के शंकरन नायर के योगदान के बारे में जरूर जानना चाहिए. और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के एक-एक बच्चे को जानना चाहिए. साथियों, गरीब, किसान, नौजवान और नारी शक्तियों इन चारों स्तम्भों को सशक्त करने के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है. हम सभी के प्रयासों से हरियाणा जरूर विकसित होगा. हरियाणा फलेगा-फुलेगा, देश का नाम रोशन करेगा. आप सभी को इन अनेक विकास कार्यों के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
शंकरन नायर पर अक्षय कुमार की आ रही फिल्म केसरी-2
मालूम हो कि सी. शंकरन नायर की जीवनी पर ही अक्षय कुमार की एक फिल्म आ रही है. जिसका नाम केसरी-2 है. इस फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर का किरदार निभा रहे हैं. भारत की आजादी की लड़ाई में सी. शंकरन नायर का अहम योगदान है. लेकिन इनके योगदान को भूला दिया गया था. अब इनका नाम अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर फिर से चर्चा में आया है.